जयपुर: राजस्थान टीचर पेपर लीक मामला: 40 से अधिक लोग गिरफ्तार, 10-10 लाख में बेचा पेपर, प्रशासन में हडकंप।
जयपुर: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले
में उदयपुर पुलिस ने बडा खुलासा करते हुए 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी अभ्यर्थी जालौर जिले के रहने वाले हैंं. वहीं मास्टर माइंड सुरेश का नाम सामने आ रहा है. इसके अलावा 10-10 लाख रूपए में पेपर के बेचने की बात भी सामने आई है. इधर जिले के बेकरिया कस्बे में हुई कार्यवाही के बाद सभी आरोपियों को पुलिस लाइन लाया गया जहां इनसे आला अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि, चलती बस में 44 छात्र और 7 छात्राएं पेपर सॉल्व करते मिले थे. बताया गया कि पेपर लीक मामले में सरकारी टीचर ही मास्टरमाइंड है. पुलिस ने आरोपी सुरेश विश्नोई को गिरफ्तार कर दिया है.
पेपर लीक से पूरे प्रदेश में हडकंप:
खास बात यह है कि इन 40 लोगों में से आधे दर्जन से अधिक युवतिया भी शामिल है. दो से तीन फर्जी कैडिंडेट होने की बात भी सामने आ रही है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में 10-10 लाख रूपए के पेपर बिकने की बात सामने आई है. हांलाकि इसकी राशि कम या ज्यादा भी हो सकती है. शर्मा ने कहा कि पेपर लीक से पूरे प्रदेश में हडकंप मच गया है इसलिए गंभीरता से पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है लेकिन जिस तरह से इतनी संख्या में गिरफ्तारी हुई है उससे यह लगता है कि बहुत बडा गिरोह काम कर रहा है जो कि पेपर लीक कर करोडो नहीं बल्कि अरबों रूपए कमाने की फिराक में है ।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जो परीक्षा (शिक्षक भर्ती) चल रही है उसमें कुछ लोगों को बस से ले जाया जाएगा और परीक्षा पत्र हल कराया जाएगा. उनका पीछा करके उन लोगों को पकड़ा गया है. इस सूचना पर पुलिस ने इनका पीछा किया तो बेकरिया में जाकर इस कार्यवाही को अंजाम दे सकें. उन्होने बताया कि इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं. उनमें से कुछ ऐसे लोग भी है जो कि सहायता करने के लिए साथ आए थे. वहीं चार लोग इनमें वे शामिल है जो कि पेपर लीक मामले में शामिल हो सकते है._