Bikaner Live

मूंधड़ा पुरस्कार में हुआ 86 विद्यार्थियों का सम्मान


श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के तत्वाधान में स्थानीय जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में माहेश्वरी समाज के मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने हेतु विगत 35 वर्षों की भांति 36वें वर्ष भी ‘‘सेठ गिरधरदास जगमोहनदास मूंधड़ा स्मृति मेधावी विद्यार्थी पुरूस्कार सम्मान समारोह’’ का आयोजन किया गया।
प्रेस-नोट जारी करते हुए श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल कार्यकारिणी मीडिया प्रभारी सदस्य पवन कुमार राठी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित (महापौर नगर निगम, बीकानेर), विशिष्ट अतिथि श्रीमती शालिनी बजाज (उप-पुलिस अधीक्षक, थाना सदर, बीकानेर), कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बृजमोहन चाण्डक (समाजसेवी एवं माहेश्वरी सदन ट्रस्टी, बीकानेर), स्वागताध्यक्ष श्री शशिमोहन मूंधड़ा (उद्योगपति एवं समाजसेवी, बीकानेर) व मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री सुनीता मोहता (सहायक प्राचार्य एवं अंग्रेजी व्याख्याता, एम.एस. काॅलेज, बीकानेर) उपस्थित हुए।
मण्डल अध्यक्ष नारायण बिहाणी ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम मंचस्थ सभी अतिथियों द्वारा विधा की देवी माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पहार भेंट कर दीप प्रज्ज्वल के साथ किया गया। इस अवसर पर बालिका रिषिका चाण्डक द्वारा जहां एक ओर सरस्वती वंदना ‘हे शारदे माँ’ प्रस्तुत की गई वहीं माहेश्वरी समाज की प्रमुख गायिका श्रीमती अनिता मोहता द्वारा महेश वंदना की शानदार प्रस्तुति दी गई।
मण्डल के वरिष्ठ सदस्य एवं मंत्री गोपाल कृष्ण मोहता ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सदस्यों के सामने श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मण्डल उपाध्यक्ष किशन चाण्डक कार्यक्रम सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नारायण बिहाणी ने सभागार में मंचस्थ सभी अतिथियों का अपनी चिर-परिचित शैली में जहां एक ओर सभी का अभिनन्दन एवं स्वागत किया वहीं अपने उद्बोधन में मण्डल के प्राचीन इतिहास की जानकारी देते हुए मण्डल के क्रियाकलापों से भी अवगत करवाया, तत्पश्चात् मंचस्थ सभी अतिथियों का मण्डल की कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य उपस्थित माहेश्वरी गणमान्य बंधुओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत के अन्तर्गत मंचस्थ अतिथियों को मण्डल की ओर से उपरना ओढ़ाकर तथा मण्डल द्वारा तैयार भजनों एवं गीतों की पुस्तक भेंट की गई।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित मंचस्थ सभी सदस्यों ने जहां एक ओर अपने उद्बोधन में मूंधड़ा परिवार द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के लिये दिये जा रहे विगत 35 वर्षों से मूंधड़ा पुरस्कार की प्रंशसा की वहीं वर्तमान में इस प्रकार के सम्मान समारोह के आयोजन की आवश्यकता पर विशेष ध्यान आकर्षित किया। सभी मंचस्थ अतिथियों द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया है कि विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रूचि बनाये रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि उपपुलिस अधीक्षक सदर थाना बीकानेर श्रीमती शालिनी बजाज ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में वर्तमान में माहेश्वरी समाज द्वारा प्रशासनिक सेवाओं में अधिकाधिक विद्यार्थियों को रूचि रखने की बात पर जोर देते हुए इस प्रकार की प्रतियोगी परिक्षाओं में अधिकाधिक भाग लेने की बात कही तथा उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए स्वयं का माहेश्वरी समाज में पैदा होकर इस प्रकार के गौरवमयी कार्यक्रम में उपस्थित होने पर अपने को सौभाग्यशाली बताया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने भी अपने उद्बोधन में ऐसे आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई को निरन्तर जारी रखते हुए अपने निश्चित लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए।
मण्डल शिक्षा मंत्री मनोज बिहाणी ने बताया कि इस समारोह की मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री सुनीता मोहता व्याख्याता एवं सहायक प्राचार्य एम.एस. काॅलेज ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मोटीवेशनल उद्बोधन देते हुए विद्यार्थियों को यह बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को सर्वप्रथम अपने लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए। चूंकि समय सभी के लिए निर्धारित एक दिन में 24 घंटे होते है लेकिन आवश्यकता है कि कौन उसे किस तरह मैनेज करता है जो विद्यार्थी इसे सही रूप से मैनेज कर लेता है और उसी अनुसार यदि कार्य करता है तो निश्चित ही उसे अपनी मंजिल मिल जाती है। उन्होंने अपना दृष्टि बाधित होने का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि यदि विद्यार्थी अपना लक्ष्य बना ले तो उसे सफलता अवश्य प्राप्त होती है।
कार्यक्रम स्वागत अध्यक्ष एवं मूंधड़ा परिवार के सदस्य शशि मोहन मूंधड़ा ने अपने उद्बोधन जहां एक ओर विगत 36 वर्षों से मूंधड़ा पुरस्कार वितरण में सहयोग करने वाले श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया वहीं उपस्थित विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं में आगे बढ़ने की अपील की, उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे लिए एक अच्छा अवसर है कि बीकानेर में उक्त पुलिस अधीक्षक पद पर शालिनी बजाज जैसे अधिकारी होते हुए आपको निःशुल्क गाईडलाईन अथवा हेल्प की पुर्ण सुविधा उपलब्ध है केवल आवश्यकता है तो विद्यार्थियों में मजबूत एवं दृढ़ इच्छा शक्ति की। कार्यक्रम अध्यक्ष बृजमोहन चाण्डक ने अपने अध्यक्ष उद्बोधन में विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मण्डल द्वारा किये जा रहे रचनात्मक, सामाजिक गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मूंधड़ा पुरस्कार के लिए मूंधड़ा परिवार को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
मण्डल सचिव गोपाल कृष्ण मोहता ने बताया कि कार्यक्रम के अन्त में श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल की ओर से उपस्थित मंचस्थ सदस्यों को शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति भेंट कर सम्मानित किया गया।
मण्डल के शिक्षा मंत्री मनोज बिहाणी ने बताया कि मूंधड़ा पुरस्कार में बीकानेर शहर के 86 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रोफेशनल डिग्री में नेहा चाण्डक, रूपेश लखोटिया (सी.ए.), गरिमा बिहाणी (एम.बी.ए.), डाॅ. गणेश नारायण मूंधड़ा (पी.एचडी.), सुनीता मोहता (सहायक आचार्य पद), राधिका मूंधड़ा (77.5 प्रतिशत स्नातकोत्तर), छवि चाण्डक (86.33 प्रतिशत स्नातक), महक राठी (99.40 प्रतिशत सीनीयर सैकेण्डरी), चिरंजीव सोनी (98.20 प्रतिशत सीनीयर सैकेण्डरी) तथा साकेत बाहेती (98.20 प्रतिशत सैकेण्डरी), उन्नति मोहता (97.40 प्रतिशत) को प्रमुख रूप से सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी ने किया। मेधावी छात्रों को पुरस्कार स्वरूप 15 ग्राम चांदी का सिक्का (मैडल) तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मण्डल के मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में जहां एक ओर श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे वहीं अन्य माहेश्वरी संस्थाओं के गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से सुखदेव राठी, नृसिंह बिनाणी, रामकिशन डागा, भंवर राठी, राजेश बिन्नाणी, मनोज बिहाणी, किशन चाण्डक, मनमोहन लोहिया, जुगल राठी, कालू जी राठी, रामकिशन राठी, रघुवीर झंवर, सत्यनारायण राठी, नवरतन द्वारकाणी, अशोक बागड़ी, नारायण डाग, दाउलाल बिन्नाणी, श्याम सुन्दर चाण्डक तथा बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति की ओर से मंजू दम्माणी, रेखा लोहिया, अनीता मोहता, विभा बिहाणी, निशा झंवर, चन्द्रकला कोठारी, रश्मि राठी, अंजू लोहिया आदि भी उपस्थित थे।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!