Bikaner Live

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, जम्मू कश्मीर तक हिली धरती उत्तर भारत में भी महसूस किया गया

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 रही। जानकारी के मुताबिक इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश इलाके में रहा। दिल्ली-एनसीआर के साथ भूकंप के तेज झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा कश्मीर में भी धरती हिली है। कश्मीर में आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6 मापी गई है। कश्मीर में आए भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र, अफगानिस्तान बताया जा रहा है। ये भूकंप इतना तेज था कि पाकिस्तान के लाहौर और इस्लामाबाद समेत कई शहरों में भी झटके महसूस किए गए हैं।दिल्ली-एनसीआर में 7 बजकर 56 मिनट पर ये भूकंप के झटके महसूस हुए। जिसके बाद लोग अपने घरों के बाहर निकल आए और मैदान में जमा हो गए। भूकंप की वजह से लोगों के बीच डर का माहौल है लेकिन अभी तक किसी अनहोनी की खबर सामने नहीं आई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।

मीडिया सूत्रों से

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!