Bikaner Live

केईएम रोड पर दुकानों की सीमा से बाहर रखे सामान को जब्त

बीकानेर। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला गुरूवार को भी जारी रहा। नगर निगम व यूआईटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए केईएम रोड पर दुकानों की सीमा से बाहर रखे सामान को जब्त कर लिया गया। इस दौरान अनेक दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया। लेकिन होमगार्डस ने किसी की भी एक न सुनी। गौरतलब रहे कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बुधवार को मुख्य बाजारों में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को दुकान की सीमा से बाहर सामान न रखने की हिदायत दी थी। ऐसा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिए थे। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज केईएम रोड सहित आसपास के मुख्य बाजारों में दुकानों के आगे रखे सामान को जब्त करने की कार्यवाही की गई।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!