Bikaner Live

कलेक्ट्रेट की सभी शाखाओं में लागू होगा ई-फाइल सिस्टम…


बीकानेर, 6 जनवरी। सरकारी कार्यालयों में फाइलों के समयबद्ध निस्तारण और पत्रावलियों के मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए ई-फाइल प्रणाली लागू की जाएगी।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शुक्रवार को ई-फाइलिंग सिस्टम लागू करने संबंधित पहली बैठक ली और इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय की समस्त शाखाओं में यह प्रणाली लागू की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश को ई-फाइलिंग व्यवस्था का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि सुशासन की स्थापना के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकाज पोर्टल पर सभी विभागों में ई-फाइल प्रणाली लागू की जाएगी। जिससे राज्य कार्य में पारदर्शिता, जवाबदेही और त्वरित कार्य निस्तारण को सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि फाइल के उपयोग की रियल टाइम ट्रेकिंग हो सकेगी। साथ ही अधिकारी के राजकीय यात्रा पर होने पर भी राज्य का संपादन सुनिश्चित होगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, मनीष शर्मा, हनुमान आचार्य सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!