Bikaner Live

श्रीडूंगरगढ़ के कालू बास में भागवत के बाद होगा तीन दिवसीय मायरा

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू। वार्ड नम्बर 36 – 37 कालू बास श्री डूंगरगढ़ मे सामूहिक श्री मद भागवत कथा के समापन मे कथा वाचक पर परम श्रधेय नारायणा दास जी महाराज ऋषिकेश ने जीवन उपयोगी बातो जा जिक्र किये माँ बाप का दिल ना दुखाओ सबसे प्रेम का रिश्ता हमेशा करो कभी अमीर गरीब का भेद मत रखो सभी भक्तो ने स्वामी जी से आशीर्वाद लिया व शोभा यात्रा निकाली गई अशोक झाबक ने बताया कि दिनांक 7 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक नानी बाई को मायरो का आयोजन भी वार्ड 36 – 37 के निवासियों द्वारा मरुधर वाटर सप्लायर के पास मैदान मे करवाया जा रहा है जिसमे परम् श्रधेय पंडित कैलाश जी सारस्वत संगीतमय नानी बाई को मायरो का वाचन करेगे।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!