Bikaner Live

ट्रक चढ़ा डिवाइडर पर
तेज गति से आ रहे टोले ने किया ओवरटेक

ट्रक चढ़ा डिवाइडर पर
तेज गति से आ रहे टोले ने किया ओवरटेक, बचाव में ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को चढ़ाया डिवाइडर पर*
ट्रक क्षतिग्रस्त,कोई जन हानि नहीं,बड़ा हादसा होने से टला*
बीकानेर-जैसलमेर एनएच 11 पर देर रात का मामला नेशनल हाईवे 11 पर बीती रात 2 बजे तेज गति से आ रहे एक टोले ने ट्रक को पीछे से ओवरटेक किया तो आनन-फानन में अपने बचाव को लेकर ट्रक ड्राइवर ने उसे डिवाइडर पर चढ़ा दिया। फलोदी उपखंड के होपार्डी गांव निवासी ट्रक ड्राइवर अयूब खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह देर रात बजरी से भरे अपने ट्रक को लेकर बीकानेर से एनएच-11 सड़क मार्ग से फलोदी आ रहा था। वह नियंत्रित गति से अपनी साइड में ट्रक चला रहा था। ट्रक फलौदी के डिप्टी ऑफिस के सामने स्थित ओवरब्रिज तक पहुंचा ही था कि अचानक पीछे से आ रहे एक टोले ने तेज गति से आते हुए ओवरटेक किया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मैं हतप्रत रह गया और अपने बचाव के लिए मैंने राइट हैंड साइड में ट्रक की स्टेरिंग को मोड़ दिया जिसके चलते ट्रक डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट को तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ कर रुक गया। ट्रक में मेरे सहित कुल 2 लोग सवार थे लेकिन मालिक का शुक्र है कि किसी को चोट नहीं आई। ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से तो बच गया लेकिन नेशनल हाईवे के डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइटें व ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर अयूब ने बताया कि अचानक हुए इस हादसे से मैं घबरा गया। अंधेरे व घबराहट के चलते उस टोले के नंबर भी नहीं देख पाया।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!