Bikaner Live

आशापुरा माता मौसुण गोत्र की कुलदेवी का उत्सव आयोजन कल


आशापुरा सेवा समिति के तत्वाधान में पिछले वर्ष की वर्ष की भांति
इस वर्ष राज राजेश्वरी माता रानी मौसुण गोत्र की कुलदेवी कुल रक्षक देवी मां का उत्सव दिनांक 8-1-2023 रविवार सुबह 9:00 बजे माता रानी का सिंगार और 11:00 बजे महा जोत तत्पश्चात महा प्रसादी का आयोजन रखा गया है इस आयोजन स्थल श्री करणी माता मंदिर गंगा शहर नोखा रोड पर रखा गया है इसमें मेरे समाज के सभी एवं सर्व समाज से अपील है के माता रानी की जोत के दर्शन एवं महा प्रसादी ग्रहण करें और अपनी मनोकामना जो माता रानी का नाम ही आशापुरा है जो मनुष्यों की आशाओं को पूर्ण करने वाली आदि शक्ति पीठ आशापुरा है मैं पुनः दर्शन लाभ लेवे और अधिक से अधिक अपने भाई बंधुओं को लेकर अपने मनोरथ पूरे करें जय आशापुरा जय आशापुरा भैरूनाथ जय महाकाल
निवेदन करता शिवनारायण मौसुण बीकानेर
जय महाकाल

खबर

Related Post

error: Content is protected !!