Bikaner Live

अंगीठी के धुएं से दम घुटने से तीन की मौत

चूरू। गौरीसर गांव में अंगीठी के धुएं से दम घुटने से तीन की मौत, 3 महीने का बच्चा सीरियस
चूरू। गौरीसर गांव में एक घर के कमरे में अंगीठी का धुंए से दम घुटने पर तीन की मौत हो गई। गांव में अमरचंद के घर मे उसकी पत्नी सोनी देवी, पुत्रवधू गायत्री व उनकी ढाई वर्ष की पोती तेजस्वनी की अंगीठी के धुएं से निकलने वाली विषाक्त गैस कार्बन मोनोऑक्साइड व अन्य जहरीली गैसों के कारण दम घुटने से मोके पर मौत हो गई। बल्कि अमरचंद का 3 महीने का पोता बेबी उर्फ गायत्री की हालत सीरीयस है। 3 महीने के बच्चे को उसकी ताई सुमन देवी व चाचा अंनतुराम राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर आये। बच्चे की हालत बिगड़ने पर आपातकालीन वार्ड से 3 महीने के बच्चे को पीआईसीयू वार्ड में लेकर आये। वार्ड में चिकित्सको ने बेबी उर्फ गायत्री का उपचार शुरू किया। वार्ड में बच्चे की हालत यथास्थिति ही है। बच्चे की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है। बच्चे का पीआईसीयु वार्ड में अति गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!