Bikaner Live

घर में सोए दम घुटने से दंपति की मौत


बीकानेर।बीछवाल थाना कमरे में अंगीठी जलाकर घर में सोए दंपत्ति की दम घुटने से मौत हो गई। जिनके शवों को फिलहाल पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई है। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी इंडस्ट्रीयल एरिया में वुलन फैक्ट्री में काम करने वाले 45 वर्षीय अनिल बर्मन व उसकी पत्नी 37 वर्षीय पूर्णिमा बर्मन रात को अपने कमरे में सर्दी से बचाव हेतु अंगीठी जलाकर सोये थे। धुएं से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी महेन्द्रदत्त ने बताया कि मृतक कूच बिहार के है,। जिनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!