Bikaner Live

पाकिस्तान से हेरोईन तस्करी का आरोपी गिरफतार

पुलिस थाना खाजूवाला



पुलिस थाना खाजूवाला की कार्यवाही।

BSF द्वारा जब्त की गई 2KG हेरोईन की घटना का पर्दाफाश

अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ था प्रकरण एक आरोपी को किया गिरफतार

घटना का विवरण दिनांक 28.12.2022 को संग्रामपुर पोस्ट के पास BSF द्वारा अन्तराष्ट्रीय सीमा के पास 2 KG हेरोइन बरामद की गई थी जिस पर BSF के श्री मनोज कुमार मील कम्पनी कमाडर 114 बीएन द्वारा पुलिस थाना खाजूवाला में मुकदमा दर्ज करवाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस पुलिस. महानिरीक्षक बीकानेर व श्री योगेश यादव आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुनिल कुमार आरपीएस तथा वृताधिकारी खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी श्री अरविन्द सिंह पुनि खाजूवाला के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई।

घटना का खुलासा- घटना चूंकि अन्तर्राष्ट्रीय तस्करी से संबंधित थी अतः प्रकरण का अनुसंधान सर्तकता तथा गंभीरता से शुरू किया गया। आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। प्रकरण में साईबर सैल बीकानेर का सहयोग लिया गया । इस संबंध में पंजाब के तस्कारों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। अनुसंधान के दौरान मुखबीर द्वारा एक संदिग्ध आरोपी के बारे में जानकारी मिली जिस पर निगरानी रखी गई तथा अन्य साक्ष्य जुटाए गये आरोपी की पहचान कर टीम को रवाना श्रीगंगानगर की तरफ किया गया। वहां जिला डीएसटी टीम प्रभारी श्री कश्यप सिंह के सहयोग से आरोपी सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुख को दस्तायाब किया गया वह प्रकरण में गिरफतार किया गया।

आरोपी का विवरण:- आरोपी सुखविन्द्र सिंह उर्फ सुखा श्रीगंगानगर के पक्की ग्राम में रहता है जो पंजाब से लगता है जो आपराधिक प्रकरणों में लिप्त है तथा पूर्व में इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज है।

पुलिस टीम 1 श्री अरविन्दसिंह पुनि 2 श्री मुकेश कुमार उनि प्रोबेशनरद्ध 3 श्री भोलाराम हैड कानि 177 4. श्री भागीरथ कानि 1182 5. श्री संदीप कुमार कानि 3356. श्री सुरेन्द्र कुमार कानि 9827 श्री सुरेश कुमार कानि 1231 8 श्री मनोज कुमार कानि 1042 पुलिस थाना खाजूवाला

4/5

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: