Bikaner Live

एमनेस्टी स्कीम 2021 के तहत मूल अनुदान,ब्याज माफ़ी….


बीकानेर,11 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा एमनेस्टी स्कीम 2021 चलाई जा रही है। इस योजना के तहत ऐसी इकाइयां जिनके द्वारा राज्य पूंजी विनियोजन अनुदान योजना 1990 के तहत अनुदान प्राप्त किया है परंतु योजना के प्रावधान संख्या 14(ब) में उल्लेखित शर्तों की पालना में असफल रही है। इन इकाइयों से मूल अनुदान राशि का अधिकतम 50%
वसूलनीय संपूर्ण ब्याज राशि को माफ किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक की मंजू नैण गोदारा ने बताया कि उक्त योजना में लाभान्वित असफल इकाइयां योजना का लाभ लेने के 31 मार्च 2023 तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र में संपर्क कर छूट का लाभ ले सकती है।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!