Bikaner Live

कशीदाकारी आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू….


बीकानेर 11 जनवरी। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 की अनुपालना में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कशीदाकारी आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बुधवार को पंचायत समिति बीकानेर के पीछे स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में हुआ।
शुभारंभ कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के संभागीय अधिकारी मदन चंद स्वामी, पर्यवेक्षक रविंद्र व्यास, पूर्व संभागीय अधिकारी शिशुपाल सिंह, मास्टर क्राफ्ट वूमेन प्रवीण शर्मा मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 9 फरवरी तक किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में कुल 25 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर स्वामी ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। यहां प्राप्त ज्ञान का व्यवहारिक जीवन में उपयोग करें। उन्होंने कहा कि खादी उत्पादों का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। युवाओं का इस क्षेत्र में आगे आना अच्छी पहल है। शिशुपाल सिंह ने विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया। रविंद्र व्यास ने आभार जताया।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!