Bikaner Live

स्व. गणेश गुप्ता की स्मृति में एंबुलेंस का लोकार्पण 14 को गुप्ता परिवार की ओर से…

बीकानेर, 13 जनवरी 2023 स्व. गणेश गुप्ता की स्मृति में गोपीराम गुप्ता परिवार की और से अग्रवाल समाज चेतना समिति को भेंट की जाने वाली अत्याधुनिक, विभिन्न आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित, विशाल एंबुलेंस का लोकार्पण आगामी 14 जनवरी, 2023 शनिवार, अपरान्ह 2:30 बजे अग्रवाल भवन ( जयनारायण व्यास कॉलोनी ) प्रांगण में आयोजित होगा ।

स्व० गणेश गुप्ता की पावन स्मृति में गोपीरामजी गुप्ता परिवार की और से अग्रवाल समाज चेतना समिति को भेंट की जाने वाली अत्याधुनिक,विभिन्न आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित,विशाल एंबुलेंस का लोकार्पण आगामी १४ जनवरी,२०२३ शनिवार, अपरान्ह २:३० बजे अग्रवाल भवन(जयनारायण व्यास कॉलोनी) प्रांगण में आयोजित होगा।लोकार्पण कार्यक्रम में निम्नोक्त महानुभावों का सान्निध्य प्राप्त होगा।
स्वामी विमर्शानंदजी महाराज (महंत, शिवबाड़ी मठ, बीकानेर)
श्रीमान अर्जुनरामजी मेघवाल (केन्द्रीय राज्य मंत्री)
श्री रामगोपालजी अग्रवाल(उद्योगपति)
श्री जयकिशन जी अग्रवाल(अध्यक्ष अनाज मंडी)
श्री सतीश जी अग्रवाल (उद्योगपति)
आप सभी बंधु बहिनों से करबद्ध प्रार्थना है कि कार्यक्रम में अति अवश्य पधारें। समय का विशेष ध्यान रखने की कृपा करें

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!