Bikaner Live

निःशुल्क दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर आयोजित…


बीकानेर, 14 जनवरी। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने, उनके कल्याण एवं पुनर्वास के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह आयोजित हुआ। इसका वर्चुअल उदघाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. विरेन्द्र कुमार ने किया। समारोह का उदघाटन केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल. डी. पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पंवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नन्द किशोर राजपुरोहित, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया मौजूद रहे।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की सहभागिता से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिविर में 336 दिव्यांगजनों को एडीप योजना के अन्तर्गत लाभांवित किया गया। लाभांवितों को लगभग 50.58 लाख रुपए की लागत के 667 सहायक यंत्र व उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए। आधुनिक सहायक उपकरणों में 40 मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, 89 ट्राईसाईकिल, 51 व्हीलचेयर, 6 स्मार्ट फोन, 124 वैशाखी, 14 एमएसआईडी किट, 15 रोलेटर 82 श्रवण यंत्र एवं अन्य उपकरण शामिल हैं।
संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री मेघवाल ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास और सुलभ जीवन यापन के लिए विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। इस अवसर सेवा आश्रम के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में दिव्यांगजन सेवा समिति के अध्यक्ष जेठाराम, सेवानिवृत अभियंता अंबाराम, भीष्म कौशिक, रामेश्वर बिश्नोई मुकेश भाटी, इनायत हुसैन, रामकुमार, सुदेश रांकावत आदि मौजूद रहे।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!