Bikaner Live

मनीष मेघवाल राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित, बीकानेर पहुंचने पर भव्य स्वागत….

दिनांक 13.01.2022 को राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन के चुनाव जयपुर में संम्पन हुए जिसमे मनीष मेघवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लालचंद यादव से 21 मतो के अंतर से निर्वाचित हुए।
निर्वाचन पश्चात बीकानेर आगमन पर उपकोष कार्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में मेघवाल का साफा व माला पहनाकर लेखाकर्मियों ने स्वागत किया इसी क्रम में जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी के नेतृत्व में मनीष मेघवाल का संगठन कार्यालय में स्वागत किया गया। हल्दीराम प्याऊ व सांसद सेवा केंद्र में भी मेघवाल का लेखाकर्मियों व प्रियजनों द्वारा माला व ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित जनो को मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश चुनाव में राजस्थान के प्रत्येक जिले में घूम घूमकर लेखा साथियों की भावनाओं को जानने का अवसर प्राप्त हुआ, में मेरी जीत को संगठन को समर्पित करता हु तथा प्रदेश के लेखाकर्मियों के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निर्वहन करूँगा। लेखा साथियों की भावनाओं के अनुरूप काम करने के लिये संकल्पित हु तथा संगठन की लम्बित मांगों के लिये शीघ्र ही संघर्ष का रोडमेप तैयार करके आगे बढ़ेंगे।

जिलाध्यक्ष मुकेश जोशी ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष पद की कमान युवा व ऊर्जावान साथी मनीष मेघवाल के हाथ में होने से संगठन निश्चित ही प्रगति के पथ पर आगे बढेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष मुकेश जोशी सहित संदीप पांड्या, ओंकार सिंह, अशोक माली, भंवर प्रजापत,दयानिधि तिवारी,जगदीश सारस्वत, अमित छंगाणी, अजय पुरोहित, गणेश कलवानी, कमल सोलंकी, ओमप्रकाश गोदारा, अमित मेघवाल, सीताराम सूंथार, वीरेंद्र सिंह, सुनील, इमरान, दुष्यंत छिम्पा सहित सैकड़ो की संख्या में लेखाकर्मी व प्रियजन उपस्थित रहे। अंत मे निवास स्थान पर आगमन पर परिवार जनों द्वारा तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!