Bikaner Live

पंजाबी समाज संस्था जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर का लोहड़ी स्नेहमिलन समारोह…

पंजाबी समाज संस्था जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर द्वारा दिनांक 15.01.2023 को सेंट विवेकानंद स्कूल, बीकानेर मे हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ श्रीमती सुरेंद्र कौर, एम.डी. सेंट विवेकानंद स्कूल, श्री संजीव अरोड़ा अध्यक्ष, सह-सचिव श्री भरत झाम्ब, एवं सेंट विवेकानंद स्कूल खेल अकादमी के श्री निपुन गुप्ता, द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम मे संस्था के संरक्षक श्री सुदर्शन भयाना, श्री नानक चंद नागपाल, श्री नरेश लेकर का संस्था के पदाधिकारियों श्री संजीव अरोड़ा, श्री राजेश मुंजाल एवं श्री लीलाधर खत्री द्वारा स्मृति चिन्ह, शॉल एवं माला पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे पधारे अतिथि श्री यश पाल आहुजा, सचिव, नगर विकास न्यांस, बीकानेर, श्री विरेंद्र जोरा, जिला वन अधिकारी, बीकानेर एवं श्री नरेश चुघ, अध्यक्ष पंजाबी महा सभा बीकानेर का स्मृति चिन्ह, शॉल एवं माला पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठजन, नव दम्पति जिनकी विवाह पश्चात प्रथम लोहड़ी है एवं नवजात शिशुओं का जिनकी जन्म पश्चात प्रथम लोहड़ी है का सम्मान स्मृति चिन्ह, शॉल एवं माला पहना कर कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे स्वर्गीय श्री किशोर दास गांधी के समाज के प्रति जीवन प्रयंत निस्वार्थ योगदान के लिये उनकी धर्म पत्नी श्रीमती उर्मिला देवी का का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम के लिये स्कूल प्रांगण उपलब्ध करवाने के लिये श्रीमती सुरेंद्र कौर एवं निशुल्क टेंट हाउस उपलब्ध करवाने के लिये श्री सतीश कुमार मलिक का आभार व्यक्त करते हुये सम्मान किया गया । स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पंजाबी समाज संस्थान के परिवार के सदस्यों द्वारा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे पंजाबी महिलाओ द्वारा गिद्दा प्रस्तुत किया गया जो एक आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में माहीडांग सांची सेठी, ग्रीवा मेहता, मेघा कालरा ने नृत्य प्रस्तुत किया । स्नेहा नारंग, गौरव मूंगिया, वंदना सारवाल, दिवांशु, जगदीश सेठी, गुरुदयाल डांग, राजेंद्र सेठी ने गीत प्रस्तुत किये । कार्यक्रम का मंच संचालन श्री अनिल टुटेजा द्वारा किया गया।

पंजाबी समाज संस्था जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर 5-E-59, जय नारायण व्यास कॉलोनी, बीकानेर

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!