Bikaner Live

नर्सिंग ऑफिसर चाडी ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन




बीकानेर 21 जनवरी 2022 नर्सिंग ऑफिसर के जन्म दिन पर ब्लड कैम्प श्रवण चाडी के भाई मदन कुमावत चाडी के जन्म के अवसर पर रक्त दान महादान कर नर ही नारायण सेवा का संदेश दिया

श्रवण जाट चाडी नर्सिंग ऑफिसर ने मदन नर्सिंग ऑफिसर छोटे भाई के जन्म दिन पर रक्त दान का सीवर रखा है बिकाना ब्लड सेंटर में अनेक नर्सिंग संगठन के सदस्य और अन्य भाई बंधुओं ने रक्त दान किया
सभी भाई बंधुओं ने होटल में पिकनिक पर खर्च ना करके क नर सेवा नारायण सेवा का एक अनूठा नवाचार समाज हित में संदेश दिया है सभी ने फिजूल खर्चा के बजाय मानव सेवा करने की भावनाओं को व्यक्त किया है आम आदमी अपने जन्म दिन पर मानव सेवा या जन्म दिन पर पेड़ पौधे लगाए तो अपना देश हरा भरा फूल की तरह खिलेगा…
रक्तदान के कार्यक्रम में मित्रगणमदन कुमावत नर्सिंग ऑफिसर श्रवन चाडी नर्सिंग ऑफिसर गजेंद्र नर्सिंग ऑफिसर
हीरालाल नर्सिंग ऑफिसर
पुनीत सीताराम जेईन साब
गौरीशंकर राजाराम मनीष
शिवलाल सादासुख
जगदीश लैब टेक्नीशियन
पुखराज सिंग फर्माशिस्ट
मुकेश सिंह न्यू फार्मा
अनुराग उपस्थित रहे!

खबर

Related Post

error: Content is protected !!