Bikaner Live

मिशन निर्यातक बनो
एक दिवसीय कार्यशाला 23 को


बीकानेर, 21 जनवरी। मिशन निर्यातक बनो कार्यक्रम के तहत 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे से रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैनू गोदारा ने बताया कि राज्य में निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन निर्यातक बनो कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके तहत इस कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यशाला मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईपीसी एवं संयुक्त निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर तथा मसाला प्रकोष्ठ राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। इस दौरान निर्यातक उद्यमियों को आयात निर्यात रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!