Bikaner Live

एक शाम अपनों के नाम कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन


 बीकानेर। स्वर श्रृंगार कला केन्द्र समिति की ओर से 22 जनवरी को टाउन हॉल में आयोजित गीत संगीत के कार्यक्रम एक शाम अपनों के नाम कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन शनिवार को संगीत कला प्रेमियों के आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर कला केन्द्र के अध्यक्ष पूनम मोदी और सचिव राजीव मित्तल ने बताया कि गीत संगीत प्रेमियों के लिये समर्पित इस कार्यक्रम में कोलकाता की मशहूर गायिका मीरा पारीक और सिने तारिका कामना सिंह भी अपनी प्रस्तुतियां देगीं। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सलीम भाटी,सुधीर शर्मा,सुरेश मदान, अजीत सिंह,सुमन अग्रवाल, निहारिका गर्ग समेत अनेक संगीत प्रेमी मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजक पूनम मोदी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल होंगे ओर अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश संगठन पीसीसी सदस्य बाबू जयशंकर जोशी करेंगे।
तथा विशिष्ट अतिथियों के तौर पर पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, पार्षद शांतिलाल मोदी, भाजपा नेता अनिल पाहूजा, उधोगपति नेमीचंद गहलोत, रामदेव अग्रवाल, देश्नोक भाजपा नेत्री शांति देवी चौहान, वसुंधरा बिग्रेड अध्यक्ष नवनीत कौर, सामाजिक कार्यकर्ता और वूमेन पावर सोसायटी अध्यक्ष अर्चना सक्सेना, सुशील यादव एवं श्याम मोदी सहित आदि गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!