Bikaner Live

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की बीकानेर जिला कमेटी की मीटिंग-बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य

बीकानेर 22 जनवरी अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की बीकानेर जिला कमेटी की मीटिंग आज 22 जनवरी को 12 बजे बीटीआर भवन पुरानी गिनानी में जिला अध्यक्ष कॉ राजेंद्र सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, मीटिंग में राज्य पर्यवेक्षक प्रदेश अध्यक्ष रामरतन बगरिया जयपुर व प्रदेश सचिव कॉ दुर्गा स्वामी श्री गंगानगर से उपस्थित हुए, मीटिंग में वर्ष 2023के लिए सदस्यता हेतु बिकानेर का लक्ष्य बीस हजार सदस्य बनाने का रखा गया, बैठक में 5 फरवरी को जयपुर में आयोजित होने वाली किसानों मजदूरों की राज्य स्तरीय कन्वेंशन हेतु कोटा तय किया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष रामरतन बगरिया जयपुर ने कहा कि खेत मजदूर समाज का सबसे कमजोर तबका है जिसके पास ना जमीन हैं ना घर हैं ना कोई अधिकार है उस तबके की हिफाजत करने की जिमेदारी खेत मजदूर यूनियन की हैं इसलिए खेत मजदूरों को संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी पड़ेगी, खेत मजदूर यूनियन की राज्य सचिव कॉ दुर्गा स्वामी ने बताया कि नरेगा योजना के साथ शरेगा योजना के मजदूरों को भी खेत मजदूर यूनियन से जोड़ा जाएगा, कॉ दुर्गा स्वामी ने पापड़ उद्योग में लगी महिलाओं के शोषण का जिक्र करते हुए कहा कि पापड़ बाटने वाली महिलाओं की मजदूरी बहुत ही कम है जो बढ़नी चाहिए, उन्होंने महिला मजदूरों के लिए सरकार से विशेष प्रावधान करने की मांग की, बैठक में कलकत्ता में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए हनुमान लाखूसर का चुनाव बिकानेर का प्रतिनिधित्व करने के लिए तय किया गया, बैठक में जिला सचिव बजरंग छींपा, सोनू प्रजापत, महेंद्र बारूपाल, हीरा लाल, शिशपाल नायक, नारायण मेघवाल, नवला राम, रमेश मितड, राहुल सिंह, परवेज मारुफ, अनिल बारूपाल, किसन सांसी, भागीरथ नायक, कैलाश आदि उपस्थित रहे , बैठक का संचालन बजरंग छींपा एडवोकेट ने किया , बैठक से पूर्व शोक प्रस्ताव पारित कर पिछले तीन माह में शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी गई,,!

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!