Bikaner Live

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वेरिफिकेशन में लाएं गति
जिला कलेक्टर ने ली बैठक, दिए निर्देश….


बीकानेर, 23 जनवरी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वेरिफिकेशन की धीमी गति पर नाराजगी जताई। अब तक संतोषजनक कार्य नहीं करने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक वेरिफिकेशन का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी स्तर पर ढिलाई सहन नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले का कोई भी पात्र बच्चा, पालनहार योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। इसके लिए शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पालनहार योजना के तहत भुगतान समय पर हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों के नियमित एवं औचक निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन समय पर भिजवाएं तथा पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि उड़ान योजना के तहत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सेनेटरी नेपकिन भिजवाना सुनिश्चित करें तथा इसकी नियमित समीक्षा हो। पुकार योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रजिस्टर संधारण के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर जिन विद्यालयों में अध्यापकों की कमी है, उनमें स्मार्ट टीवी की डिमांड भिजवाई जाए। बोर्ड परिक्षाओं के मद्देनजर जिन विद्यार्थियों को किसी विषय के लिए रिवीजन कक्षाओं की आवश्यकता हो तो, स्कूल समय के बाद इसके लिए प्रबंध किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि सिलिकोसिस प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता के लिए खनिज, श्रम, समाज कल्याण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग समन्वय स्थापित कर शिविर आयोजित करें। उन्होंने कहा कि सिलिकोसिस से ग्रसित श्रमिक को सिलिकोसिस नीति के तहत पंजीकृत कर श्रमिक को नियमानुसार राहत प्रदान की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने खनिज, श्रम, शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण, सहकारिता, कृषि, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं बजट कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पंवार, समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित, कृषि विभाग के मुकेश गहलोत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शाशि) अनिल बोड़ा, एडीपीसी गजानंद सेवग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!