Bikaner Live

शादी की वर्षगांठ पर गौशाला में लापसी प्रसादी करके गायों को खिलाई



अनूठे अंदाज में शादी की वर्षगांठ मनाई गई दीपक महेश्वरी की शादी की

आठवीं सालगिरह थी उन्होंने बताया कि गौ भक्त देवकिशन चांडक(देवश्री) की प्रेरणा से गायों को लापसी की प्रसादी करके खिलाया ।
बीकानेर डूडी पेट्रोल पंप के पास पिंजरापोल गौशाला में
कार्यक्रम के अतिथि समाज सेवी नारायण सोनी ,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय थे।
इससे पूर्व गायों का पूजन किया गया और गायों के सुविधाजनक सर्दी से बचाव के लिए वस्त्र पहनाएं गए।
बड़े से कडाव में प्रसाद बनाया गया।
नंदकिशोर चांडक ,दिनेश सांखला, गणेश व्यास रामलाल, धर्मेंद्र चौधरी मदन राठी, नटवर राठी, मुन्ना बियानी, शिव चांडक, रेवंत चौधरी, प्रेम तंवर, राजा गाट, जेठमल भैया, अशोक मूंदड़ा राघव मूंदड़ा ,गोपाल जोशी ,ललित पारीक ,राजू पारीक वासु अग्रवाल आदि गौ भक्त मौजूद रहे

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!