
बीकानेर, 24 जनवरी। बज्जू उपखंड मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गोडू के 9 जीएमआर में 12 जनवरी की हुई घटना को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल 9 जीएमआर पहुँचे घटनास्थल का निरीक्षण किया व पीड़ित परिजनों से मिले।
कलक्टर कलाल दोपहर बाद उपखंड अधिकारी बज्जू हरिसिंह शेखावत, विकास अधिकारी अमरसिंह बीका,राजस्व तहसीलदार रमणदान के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ जन प्रतिनिधि भागीरथ तेतरवाल ने पीड़ित परिवार के लिए भूंगरा के समान राहत दिलाने की बात कही । साथ ही पंचायत समिति सदस्य ओपी खीचड़, सरपंच सहीराम गोदारा,गणपतराम भाम्भू व राजेन्द्र धायल ने हुई घटना को लेकर जानकारी दी और परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर बताया।
कलक्टर ने प्रस्ताव बनाने के दिये निर्देशइस दौरान कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बज्जू उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत को जिस घर पर गैस रिसाव की घटना हुई उस परिवार व मृतका के परिवार को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री कोष से राहत के लिए अलग अलग प्रस्ताव के निर्देश दिए। साथ ही जिला रसद अधिकारी को संबंधित गेस एजेंसी से क्षतिपूर्ति (बीमा) राशि का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिए। उन्होंने सोमवार देर रात को दम तोड़ने वाली कविता के परिजनों के लिए भी राहत राशि के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए।