
बीकानेर 24 जनवरी 2023 टीम सावधान 077 के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदोरिया ने बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के पवन वह बीकानेर की प्रथम नागरिक नगर निगम मेयर सुश्री सुशीला कंवर राजपुरोहित को एक पत्र लिखकर आग्रह किया है कि आरसीपी कॉलोनी कल्याण भूमि में लगने वाले विद्युत शव गृह में वह निशुल्क निस्वार्थ आजीवन सेवा देने के लिए तत्पर है!
ठाकुर दिनेश सिंह भदोरिया ने अपने आग्रह पत्र में लिखा की मैं पिछले 4 दशकों से लावारिस लोगों का अंतिम संस्कार कार्य टीम के सहयोग से कर रहा हूं कोरोना काल में मेरे द्वारा 175 करोना संक्रमित से मृत्यु को प्राप्त शवों का अंतिम संस्कार किया गया कोरोना काल के दौरान दिल्ली विद्युत शव गृह में भी मेरे द्वारा अंतिम संस्कार किया गया है विद्युत शव दाह ग्रह में भी अंतिम संस्कार का अनुभव प्राप्त हुआ !
मेरा आग्रह संकल्प के साथ निवेदन है कि बीकानेर में स्थापित होने वाले विद्युत शवदाह गृह आजीवन जिम्मेवारी से निस्वार्थ निशुल्क अवैतनिक रूप से जनसेवा कर इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभाने के लिए संकल्पित रहूंगा!
