
पुलिस थाना नोखा की प्रभावी कार्यवाही मुंबई से लग्जरी गाड़ी किराये कर जोधपुर लाकर चालक के साथ मारपीट कर
लग्जरी गाडी लूटने की घटना में मुख्य अभियुक्त सहित तीन आरोपी गिरफ्तार • आरोपीगण मुंबई में गैस गोदाम में मजदूरी करते हैं जिन्होंने योजनागद्ध तरीके से मुंबई से जोधपुर के लिये गाड़ी किराये पर लेकर जोधपुर के चाड़ी गांव के पास चालक को हत्या का भय दिखाकर गाडी छीन ली आरोपीगण ने गाड़ी के चालक का मोबाईल फोन छीनकर उसके खाते से 1,35,000 रूपये ऑन लाईन अपने खातों में ट्रान्सफर कर लिये तथा चालक के साथ मारपीट कर भामटसर के पास उतार कर उसकी गाड़ी लेकर भाग गये > गिरफ्तार भादा आरोपीगण से प्रकरण की घटना के संबंध में पुलिस कर रही
गहनता से पूछताछ
घटना का विवरण :- दिनांक 15.01.2023 को श्री दिलीप त्रिपाठी पुत्र शिवदत्त त्रिपाठी जाति बाह्मण उम्र 34 साल निवासी आशापुरा चाल नियर बिढलवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास
कल्याणइस्ट ठाणे मुम्बई महाराष्ट्र ने पुलिस थाना नोखा पर उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मै विजय पाण्डे जी की गाड़ी चलाता हूं। मुझे 13.01.2023 को 4.00 पीएम पर एक व्यक्ति का फोन आया वह बोला मुझे जोधपुर, राजस्थान जाना है वहां पर किसी की मृत्यु हो गयी है भाड़ा के तौर पर 35000 व टोल पर बात हुई। फिर मैं उसके बताये गये लोकेशन पर गया जहां उसने बोला की एक व्यक्ति को यहां छोड़ देना है और दो व्यक्ति आपके साथ मे वापस आयेगे। शाम के 600 मीएम में उनको लेकर मुम्बई से रवाना हुआ तथा बापी सुरत अहमदाबाद होकर 14.01.2023 को जोधपुर पहुंचा तो उसने बोला मुझे गांव चाडी जाना है तब 200 पीएम को चाडी गांव के एक जगह पहुचा जो कि अमृतसर के लिए नवा हाइवे बन रहा है वहां से हाइवे से नीचे एक सुनसान जगह पर ले बजाकर गाड़ी की चाबी छीन ली तथा मुझे पीछे की सीट पर धक्का मार बैठा दिया वही पर उनका एक और आदमी आया और सब मिलकर मुझे गाड़ी के अन्दर बिठा दिया और मेरा
फोन भी छीन लिया और बोले अगर तुम चिलाओगे तो मोरेंगे और चाकु डाल देंगे मैं डर
के उधर सीट पर बैठ गया। मेरे फोन का पासवर्ड पूछ कर दो खातों में से 40,000 व
95,000 रुपये निकाल लिये और मेरा सिम तोड दिया और फोन का सारा डाटा डिलट कर
दिया उसके बाद मुझे मोबाइल दे दिया और साथ में आरएस 5000 दिया और रात में 1.15-1.30 बजे लगभग मुझको भामटसर के पास उतार दिया तथा मेरी गाड़ी लेकर भाग गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री सुरे सिंह सउनि द्वारा प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार श्री अमित कुमार आईपीएस अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पु नि के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान कर आरोपीगण की तलाश शुरू की गई। प्रकरण की घटना की जानकारी मिलते ही जिला बीकानेर, नागौर, जोधपुर में नाकाबंदी करवाई गई। आरोपीगण जिला जोधपुर में चाडी गाव के पास लूटी गई अर्टिगा कार छोड़कर फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान कर तकनीकी विप्लेशण से आरोपीगण को चिन्हित कर उनके संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। आरोपीगण घटना के बाद से ही अपने निवास स्थान से फरार थे जिनकी पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी 1 बचनाराम पुत्र जगदीशराम जाति बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी मोटानिया नगर पुलिस थाना मतौड़ा जिला जोधपुर 2. सुनिल कुमार पुत्र पुनाराम जाति बिश्नोई उम्र 23 साल निवासी मोटानिया नगर पुलिस थाना मतौड़ा जिला जोधपुर 3. विक्रम उर्फ विकास पुत्र भैराराम जाति बिश्नोई उम्र 18 साल निवासी कृष्ण नगर पुलिस थाना भोजासर जिला जोधपुर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया।
आरोपीगण बचनाराम व सुनिल कुमार मुंबई में रहकर गैस गोदाम में मजदूरी करते थे। आरोपीगण बचनाराम च सुनिल कुमार ने लग्जरी लाईफ जीने लिए मुंबई से गाडी किराये पर लेकर उसे राजस्थान लाकर गाड़ी लूटने की योजना बनाकर दिनांक 13. 01.2023 को मुंबई से पीड़ित दिलीप त्रिपाठी से मारूती अर्टिगा गाड़ी जोधपुर के लिए किराये पर लेकर रवाना होकर दिनांक 14.01.2023 को जोधपुर पहुंचे। उसके बाद जोधपुर से गांव चाडी आये तथा अपने साथी विक्रम उर्फ विकास को बुलाकर चाडी के पास सुनसान जगह पर चालक को हत्या का भय दिखाकर उससे गाड़ी छीन ली तथा चालक का मोबाईल फोन छीनकर उसके बैंक खातों से 1.35,000 रूपये ऑनलाईन अपने खातों में ट्रान्सफर कर लिये। उसके बाद आरोपीगण चालक को पुलिस को घटना की सूचना देने पर उसे व उसके परिजनों को क्षति कारित करने का भय दिखाकर चालक को मारपीट कर नोखा थाना क्षेत्र में भामटसर गांव के पास हाईवे पर उतार कर उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गये।
पुलिस टीम – सर्व श्री ईश्वर प्रसाद पुन, सुरेशसिंह सउनि, गंगाबिशन हैड कानि कैलाश बिश्नोई कानि पवनसिंह कानि, दिनेश कानि, ओमप्रकाश कानि पुलिस थाना नोखा, श्री दीपक यादव हैड कानि साईबर सल एसपी कार्यालय बीकानेर।