Bikaner Live

आई जी एनपी के अध्यक्ष बने पुखसिंह और महामंत्री बने पूरी

बीकानेर 24 जनवरी 2023 को इंदिरा गांधी नहर परियोजना महासंघ
के अध्यक्ष श्री पुख सिंह राठोड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की भामसं के
बीकानेर सह संभाग प्रभारी श्री शिव कुमार व्यास द्वारा संगठन की नई कार्यसमिति
की घोषणा की गयी। जिसमे श्री संजीव पाराशर संरक्षक, श्री पुख सिंह राठोड़, अध्यक्ष,
श्री बृजपाल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, श्री जगदीश पुरी, महामंत्री, श्री योगेश पांडे, संयुक्त
महामंत्री, श्री गोपिकिशन जोशी, संगठन मंत्री, श्री प्रमोद दीवान, कोषाध्यक्ष, श्री पवन
कुमार भाटी, कार्यालय मंत्री के साथ चार उपाध्यक्ष व एक सह कोषाध्यक्ष सह कार्यालय
मंत्री, प्रचार मंत्री, खेल मंत्री के साथ 11 सदस्यों की घोषणा की गयी के साथ ही
भामसं बीकानेर के संरक्षक श्री प्रमोद सिंह शेखावत व अध्यक्ष कृष्णा कंवर ने नई कार्यसमिति को बधाई देते
हुए ईमानदारी से कार्य करने का आव्हान किया व कार्यकर्ताओं ने नई कार्यसमिति के
घोषणा के साथ ही हर्ष की लहर दौड़ी ।
पि

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!