Bikaner Live

सौलर प्लान्ट से चौरी के प्रकरण मे 01 मल्जिम गिरफ्तार


> पुलिस थाना जामसर की प्रभावी कार्यावाही > सौलर प्लान्ट में बैट्री चोरी के प्रकरण का किया खुलासा

> 01 मुल्जिम को किया गया गिरफ्तार

> चौरी की गई 04 सौलर प्लेटे व चोरी में प्रयुक्त एक कैम्पर गाड़ी को बरामद किया

दिनांक 20.01.2023 को परिवादी श्री अकरम खान पुत्र श्री हमीद खान जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी दाऊदसर पुलिस थाना जामसर बीकानेर हाल सिक्योरिटी इंचार्ज रिच आउट सिक्योरिटी अजूर सोलर प्लॉट दाऊदसर पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि 19.01.2023 को मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा ब्लॉक नंबर 25.39. व 52 मे से अज्ञात चोरों सौलर प्लेट ले गये। रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री आनन्द सिंह एचसी 10 के सुपुर्द किया गया।

वर्तमान में सौलर प्लान्टो मे हो रही चौरीयो के मध्यनजर चौरी के मुल्जिमानो की गिरफ्तारी हेतु श्री ओमप्रकाश आई पी एस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर, श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार व श्री सुनिल कुमार आर पी एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री नोपाराम भाकर आर पी एस वृताधिकारी लुणकरनसर जिला बीकानेर द्वारा समय समय उच्चाधिकारियो के आदेशानुसार सौलर प्लान्टो मे चोरी के प्रकरण मे ज्यादा से ज्यादा खुलासे करने के निर्देश प्राप्त हुए थे।

उच्चाधिकारियो के आदेशो निर्देश की पालना में हेतु थानाधिकारी इन्द्र कुमार पुनि ने श्री आनन्द सिंह एचसी 10 व टीम को उक्त प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस टीम द्वारा आसुचना संकलन करते हुए प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुल्जिम को पता लगाकर दिनांक 22.01.2023 को मुल्जिम 1. बिशनाराम पुत्र रुघाराम गोदारा जाति जाट उम्र 26 साल निवासी कालासर पुलिस थाना जामसर हाल पुगल रोङ ऊन / सब्जी मण्डी के पीछे नई मस्जिद के पास किरायेदार पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर मुल्जिम से चौरी कि गई 04 सौलर प्लेट व चौरी में प्रयुक्त वाहन कैम्पर गाड़ी को भी बरामद किया गया है। मुल्जिम को को पेश न्यायालय किया जाकर जेसी करवाया जा चुका है

पुलिस टीम

1. श्री इन्द्र कुमार पुनि

2. श्री आनन्द सिंह एचसी 10

3. श्री अजय सिंह कानि 456

4. श्री लीलाधर कानि 846

5. श्री लेखराम कानि 828

खबर

Related Post

error: Content is protected !!