Bikaner Live

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित हुए आचार्य
राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम….

बीकानेर, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को जयपुर के हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री कलराज मिश्र थे। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता, एचसीएम रीपा के महानिदेशक श्री हेमंत गेरा तथा जयपुर के जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आचार्य को यह सम्मान मतदाता जागरूकता की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की लिए प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न दिया गया। कार्यक्रम में पांच जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित कुल 29 जनों का सम्मान विभिन्न श्रेणियों में किया गया। आचार्य को पूर्व में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों में तीन बार सम्मानित किया जा चुका है।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!