Bikaner Live

कौमी एकता का प्रतीक बना हसनैन पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट
शिक्षा मंत्री ने किया चार दीवारी और इंडोर भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण….


बीकानेर, 26 जनवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरुवार को हसनैन पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट परिसर में विद्या, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्य के लिए चार दिवारी एवं इंडोर भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस कार्य पर विधायक निधि से 25 लाख रुपए व्यय हुए हैं।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ट्रस्ट और स्थान कौमी एकता के प्रतीक बन गया है। आने वाले समय में यह शहरवासियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने यहां पानी का हौज बनाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए और कहा कि विधायक निधि से इसकी राशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीस कौम के हित से जुड़े कार्य करवाने में कोई कमी में आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कैंसर अस्पताल में 20 करोड़ रुपए की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को दस लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को निरोगी रखने के लिए सरकार कृत संकल्प होकर काम कर रही है। उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना और मनरेगा के तहत 25 दिनों के अतिरिक्त रोजगार के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पाए नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, गुलाम मुस्तफा आदि ने विचार रखे।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार अहमद, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, सैयद अनवर अली, सैयद अख्तर अली, माशूक अहमद, जफर शाह, हाजी मोहम्मद, नसीम जाकिर नागौरी, साजिद सुलेमानी, रमजान कच्छावा, अब्दुल वाहिद, अनवर अजमेरी, मोहम्मद हारून राठौड़, अकबर खादी, हाजी नवाब खान, सलीम परिहार, उमर दराज खान, अमजद अब्बासी, अमीन शाह, शाह साबिर गोल्डी, हाजी मौला बख्श, यूनुस, नासिर सुलेमानी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!