Bikaner Live

नोखा दैया में जीएसएस पर का करते समय एक नाबालिग को करंट से मौत


बीकानेर। नोखा दैया में जीएसएस पर का करते समय एक नाबालिग को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में ठेकेदार व विद्युत अधिकारी राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के खिलाफ नाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

पुलिस के अनुसार हरियाणा, मेवाल जिले के रहने वाले मुनफेद ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके भतीजे सराफत (16) पुत्र फारुख मेव को बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के 132 केवी ग्रिड फिडर नंबर दो आर.एस.बी.बी.एन.एल. नौखा दैया पर रंग रोशन के कार्य के लिए भेजा। सराफत काम करते समय 33 केवी की बिजली तार के चपेट में आ गया। जिससे वह अचेत हो गया।


वहां मौजूद लोग उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने सराफत को मृत घोषित कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ठेकेदार बनवारीलाल शर्मा व विद्युत अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!