Bikaner Live

जिले को मार्च माह हेतु 66065.44 क्विंटल गेहूं आवंटित….


बीकानेर, 30 जनवरी। खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जिले को मार्च माह हेतु 66065.44 क्विंटल गेहूं आवंटित किया गया है। जिला कलक्टर (रसद) भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि गेहूं का वितरण अंत्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं पीएचएच (अन्य) श्रेणी के राशन कार्डधारकों को निःशुल्क किया जाएगा। जिला कलक्टर ने 28 फरवरी तक समस्त गेहूं का उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा अंत्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड, बीपीएल, स्टेट बीपीएल तथा पीएचएच (अन्य) श्रेणी राशनकार्डधारियों को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति गेहूं वितरित किया जाएगा।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!