Bikaner Live

बजट एक प्रतिक्रिया “बचत विरोधी केंद्रीय बजट”-डॉ पी के सरीन जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस

केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डॉ पीके सरीन जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेश ने कहा कि बजट बचत विरोधी बजट है. निम्न मध्यम वर्ग( 7-9 लाख आय वर्ग ) जो अब तक पुरानी इनकम टैक्स स्कीम के हिसाब से हाउसिंग लोन लेकर घर भी बनवाता था और इनकम टैक्स में छूट भी पाता था या लाइफ इंश्योरेंस आदि करवाकर बचत करता था और इनकम टैक्स में छूट पाता था, आज इस नए इनकम टैक्स प्रणाली से उसे नुकसान होगा. युवा वर्ग में बचत करने की आदत के बजाए सिर्फ कमाओ और खाओ की प्रणाली विकसित होगी

डॉ पी के सरीन
जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय प्रोफेशनल्स कांग्रेस
🙏

खबर

Related Post

error: Content is protected !!