Bikaner Live

*निःशुल्क जांच शिविर में 146 मरीजों की हुई स्क्रीनिंग*


बीकानेर, 1 फरवरी। राजकीय जिला चिकित्सालय में बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन हुआ।
इस शिविर में 146 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें से एक महिला का पेप्स स्मियर लिया, 10 नए रोगी उच्च रक्तचाप, 12 रोगी मधुमेह के पाये गये व 22 मरीजों को फिजियोथैरेपिस्ट डॉ मनीष गहलोत द्वारा थैरेपी दी गई।
राजकीय जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर में मुख्यता पुरुषों के मुंह, फेफड़े, ग्रासनली और आमाशय के कैंसर तथा स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधित सभी जांचें की गई एवं आवश्यक उपचार बताएं गए।
शिविर में डॉ अनीता सिंह, डॉ इशीका वशिष्ठ, डॉ इंदु दायमा, डॉ अमिक हसन सहित अन्य चिकित्सक एवं जिला एनसीडी इकाई के उमेश पुरोहित, सुमन आचार्य, पुनीत रंगा, गिरधर गोपाल किराडू़ एवं इंद्रजीत सिंह ढाका ने सहयोग दिया।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!