Bikaner Live

जिले के अधिकारियों ने लिया शीतलहर के कारण फसलों को हुए नुकसान का जायजा…

बीकानेर, 2 फरवरी। जनवरी के दौरान जिले में पाला और शीतलहर से हुए नुकसान की प्राथमिक सूचना प्राप्त होने पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी पटवारियों के माध्यम से संपूर्ण क्षेत्र की विशेष सर्वे के माध्यम से 7 दिनों में विशेष गिरदावरी करवाई गई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश ने बताया कि विशेष गिरदावरी के प्राथमिक आकलन के अनुसार जिले की सभी तहसीलों में विभिन्न फसलों में इस शीतलहर से नुकसान पाया गया। संपूर्ण जिले में इस नुकसान की पुष्टि और गिरदावरी का प्रति सत्यापन जिले के उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और भूअभिलेख निरीक्षकों के माध्यम से गुरुवार को एक साथ करवाया गया। सभी अधिकारियों ने फील्ड में जाकर शीतलहर और पाले से हुए नुकसान का भौतिक सत्यापन किया। राज्य सरकार के संशोधित अनुदान दरों के अनुसार प्राकृतिक आपदा होने पर किसानों को बारानी भूमि की दशा में 8500 तथा सिंचित भूमि पर 17000 रुपए प्रति हेक्टेयर (अधिकतम 2 हेक्टेयर की सीमा तक) अनुदान स्वीकृत किया जाता है।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!