Bikaner Live

जिला कलेक्टर ने चरकड़ा में सुनी जनसमस्याएं….


बीकानेर, 2 फरवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को नोखा के चरकड़ा में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भागीदारी निभाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं इनके निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। इसके तहत महीने के पहले गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई की जाती है। ग्रामीण इनका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी भी इन समस्याओं का नियम सम्मत निस्तारण करें। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया और कहा कि प्रत्येक परिवार इसके तहत पंजीकरण करवाएं। उन्होंने पंजीकरण के लिए विभाग स्तर पर प्रतिदिन मिशन मोड पर काम करने के निर्देश दिए। पालनहार और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करें। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने पानी, बिजली, विद्युत, स्कूल क्रमोनयन सहित लगभग 20 परिवाद प्रस्तुत किए। जिला कलेक्टर ने डीआईक्यूई के बारे में बताया और कहा कि स्मार्ट टीवी का प्रॉपर उपयोग हो। अध्यापन की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने जिले में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। इस दौरान उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता, तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया, विकास अधिकारी अभिमन्यु सिंह सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!