


रक्तदान के प्रति बीकानेर में दिखाई दिया उत्सव सा माहौल

लायंस क्लब सादुल गंज बीकानेर द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में शुरू हुआ रक्तदान जन जागृति अभियान!! कहां जाता है की स्वैच्छित से किया गया रक्तदान महादान के बराबर महत्व रखता है, स्वस्थ व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान से अस्पतालों में भर्ती गंभीर रूप से जख्मी मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है , सही समय पर जरूरतमंद मरीज को खून मिल जाए तो उसके लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता , कई बार अस्पतालों में भर्ती मरीज के परिजन के साथ जब कोई डॉनर नहीं होता ऐसे में उन्हें ब्लड के लिए इंतजार करना पड़ता है इन सभी परिस्थितियों को देखकर लायंस क्लब सादुल गंज बीकानेर के द्वारा बीकानेर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है लायंस क्लब अध्यक्ष श्री मनीष सोनी ने बताया सादुल गंज स्थित लायंस क्लब के परिसर में आयोजित होने वाला शिविर 4 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक चलेगा शिवर को लेकर प्रचार व प्रसार की तैयारियां जोरों पर है ,लायंस क्लब अध्यक्ष मनीष सोनी ने पारीक चौक में स्थित युवाओं को जानकारी देते हुए बताया की ब्लड डोनेट करने की प्रक्रिया काफी सरल होती है ,रक्तदाता को इस दौरान कोई भी विशेष परेशानी नहीं होती,लायंस क्लब अध्यक्ष ने बताया रक्तदान ही महादान है और एक रक्तदान ही ऐसा दान है , जिससे जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है , उन्होंने बताया शिविर में बीकानेर ग्रामीण सहित अन्य शहरों से भी लोग रक्तदान करने पहुंचेंगे , रक्तदाताओं के लिए दूध ,नाश्ते की सभी व्यवस्था क्लब द्वारा ही की गई है ,इसी क्रम में युवा स्वर्णकार संस्था yss बीकानेर जिला अध्यक्ष श्री रवि कुकरा ने रक्तदान के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ व्यक्ति चाहे नियमाअनुसार वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान कर सकता है ,रक्तदान करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश के अनुसार जिस व्यक्ति की उम्र 18 से 65 वर्ष के अंदर हो , रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो रक्तदान करने वाले व्यक्ति का हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से ऊपर हो वही व्यक्ति रक्तदान कर सकता है , जो व्यक्ति किसी भी दवा का नियमित सेवन करता हो शुगर या बीपी की नियमित बीमारी हो तो उस व्यक्ति को रक्तदान नहीं करना चाहिए ,इसी जानकारी में 10 बार रक्तदान कर चुके श्री मेड क्षत्रिय स्वर्णकार ब्लड वॉरियर्स बीकानेर के रक्त प्रभारी महेश सोनी ने बताया रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों पर ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है ,और रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को समाप्त कर व्यापक रूप से समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों को चलाने की आवश्यकता है !पारीक चौक हुए रक्तदान जन जागरूकता के कार्यक्रम में, कैलाश डांवर ,नथमल मांडण ,आनंद सोनी , महेंद्र बुटण ,बंसीलाल मौसुण ,राजाराम सोनी मदनगोपाल सोनी,पुखराजसोनी, महेश सोनी , जितेंद्र सोनी , गणेश चौधरी ,राजकुमार पारीक , राजेश कुमार सोनी ,धर्मेंद्र सोनी ,बजरंग लाल ,सवाई सोनी , अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे !!

