सीकर खाटूश्यामजी बाबा श्याम मंदिर के पट खोलने को लेकर अफवाहों का खंडन एएसपी रतनलाल भार्गव ने की प्रेस वार्ता कहा- ‘सुगम दर्शन व्यवस्था को लेकर चल रहा कार्य, मंदिर की व्यवस्थाएं पूरी होते ही खोले जाएंगे पट, अभी तक नहीं हुई अधिकृत सूचना जारी, मंदिर खोलने से 2 दिन पहले आम सूचना की जाएगी जारी, श्रद्धालु अफवाह पर ध्यान न दे, 4 फरवरी को नही खुलेंगे बाबा श्याम के पट, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है अफवाह
