Bikaner Live

अवैध हथियार | देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस सहित 02 गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर

★ पुलिस थाना सदर की कार्यवाही

• अवैध हथियार 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतुस सहित आरोपी सैयद अनवर उर्फ सोहिल अनवर उर्फ गनी व सोहेल खान को किया गिरफ्तार • गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से अवैध हथियार के संबंध में गहन अनुसंधान जारी

श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर व श्री योगेश यादव आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में व श्री अमित बुडानिया आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर के निकटतम सुपरविजन व निर्देशन में व श्रीमती शालिनी बजाज RPS वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन व लक्ष्मण सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक धानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर के नेतृत्व में थाना से गठित विशेष टीम द्वारा आज दिनांक 02.02.2023 को दौराने गस्त आरोपी सोहेल खान के कब्जा से एक अवैध देशी कट्टा व आरोपी सैयद अनवर उर्फ सोहिल अनवर उर्फ गनी के कब्जा से एक अवैध देशी पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस जब्त कर आरोपीगणो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान जारी है। गिरफ्तारशुदा मुल्जिम:- आयुध अधिनिमय में पृथ्थक- पृथ्थक

01. सोहेल खान पुत्र श्री अजीज खान जाति मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी सुभाषपुरा लाल क्वाटर

के पीछे भुट्टो का मौहल्ला बीकानेर पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।

102. सैयद अनवर उर्फ सोहिल अनवर उर्फ गनी पुत्र श्री मनफूल मिस्त्री उम्र 23 साल निवासी भुट्टो का बास सतारखां की चक्की के पास पीएस सदर बीकानेर। कार्यवाही में शामिल टीम:- 01. श्री अरुण कुमार सउनि 02. श्री हनुमन्तसिंह सउनि 03. श्री सुरेन्द्र

कुमार सउनि 04. श्री सुरेन्द्र कुमार हैडकानि 196 05 श्री लाखाराम कानि 100006. श्री ईमीचन्द 1728 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर। विशेष भूमिका:- 01, श्री सुरेन्द्र कुमार सउनि पुलिस थाना सदर 02. श्री सुरेन्द्र कुमार हैडकानि 196

पुलिस थाना सदर

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!