Bikaner Live

सात सुरो की शाम मे लता मंगेशकर के गूंजे तराने….


बीकानेर। पार्श्वगायिका एवं भारत की स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर रविवार को बीकानेर के टाउन हॉल में  आयोजित सद्भावना संगीत कला केन्द्र की ओर से कार्यक्रम  सात सुरो की शाम-लता मंगेशकर के नाम में संगीत कला जगत के गायक कलाकारों ने अपने नगमों की शानदार प्रस्तुतियां दिया। जिसमें गायक कलाकार इकरामुद्दीन कोहरी , दिपिका प्रजापत, महेश कुमार खत्री, 
रेणुका वर्मा, सुमन पंवार, हेमलता तिवाड़ी, निहारिका, विवेक आर्य,नवल गोयल, एम .रफीक .कादरी सहित आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक लता मंगेशकर के गीतों को अपनी आवाज में गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक इकरामूदीन कोहरी और आयोजक विवेकानंद आर्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अमानत अली कोहरी,अलीफ,अंजुम कोहरी , आरिश कोहरी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में व्यवसायी श्रीधर शर्मा, दामोदर शर्मा, समाजसेवी सुशील यादव,  संगीत प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली उर्फ़ (भाया महाराज) शायर उमर भाई रंगरेज, नवल सिंह,किशन कुमार आहूजा, सैय्यद अख्तर, 
विजय सिंह बिदावत, राम चंद्र सिरोही, त्रिलोक सिंह चौहान आदि ने लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में गायक कलाकारों का स्वागत सम्मान भी किया गया।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!