Bikaner Live

दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार

बीकानेर। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस टीम ने 29 जनवरी को पीडि़त परिवार द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। 29 जनवरी को नाबालिग के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि जयपाल व उसके साथ 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को भगा ले गए। जिस पर पुलिस टीम ने थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जसरासर थाना क्षेत्र के बैरासर निवासी पूनमचंद नाई और सिंधू निवासी राकेश मेघवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुछताछ में सामने आया है कि आरोपी नाबालिग लड़की को भगाकर ले गए और दुष्कर्म किया। पुलिस टीम ने इन दो आरोपियों के साथ एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू की और पीडि़ता को दस्तयाब कर मेडिकल मुआयना करवाया था।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!