Bikaner Live

नहर में कूदी महिला और उसके बेटे के शव छह दिन बाद मिले

छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में गत मंगलवार को नहर में कूदी महिला और उसके बेटे के शव छह दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह मिल गए। पुलिस को गत मंगलवार को इंगानप आरडी 507 मुख्य नहर में पास मोबाइल का बैग व मोबाइल मिला था। पुलिस को महिला और उसके बेटे के साथ नहर में कूदने की आशंका थी। इसी आशंका के तहत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पिछले छह दिन से नहर में तलाश कर रही थी। आखिरकार कड़ी मशक्कत व मेहनत के बाद सोमवार सुबह मां-बेटे के शव नहर में मिल गए। थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि मां-बेटा दोनों चुनी से बंधे हुए थे। घटना को करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद सोमवार सुबह आरडी 558 के पास मां-बेटे के शव मिले, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। दरअसल, पुलिस और एसडीआरएफ की दोनों की नहर में तलाश कर रही थी, इस दौरान महिला के बैग में मिले उसके फोन के आधार पर आशंका यह भी जताई जा रही थी कि कहीं महिला और कहीं तो नहीं चली गई है। क्योंकि महिला का मोबाइल फोन फोरमेट किया हुआ मिला था। ऐसे में पुलिस दोनों दिशाओं में छानबीन कर रही थी। बता दें कि, 31 जनवरी को अनीता अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ छत्तरगढ़ के पांच जीएम राणेर से रवाना हुई थी। उसे रावला के बारह केएनडी अपने ससुराल पहुंचना था। शाम तक वो नहीं पहुंची तो ससुराल व पीहर वालों ने ढूंढना शुरू किया। इस दौरान उसका मोबाइल व बैग इंदिरा गांधी नहर के पास मिला। आशंका थी कि मां अपने बेटे के साथ नहर में कूद गई है।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!