बीकानेर मे भाजपा का सदस्यों द्वारा बजट के प्रति विरोध देखने मिला , जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुराना बजट पढ़ रहे थे। मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई कथित गलती के बाद भाजपा युवाओं ने निराशा जताई, वही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कोषाध्यक्ष भाजयुमो ( मदन गोपाल सोनी ) ने विरोध करते हुए कहा चुनावी पिटारे में जादूगर ने रोजगार और बेरोजगारी भत्ता ही गायब कर दिया , आज राज्य सरकार द्वारा घोषित चुनावी बजट भी गहलोत सरकार के पेपर लीक की तरह लीक हो गया, मुख्यमंत्री द्वारा पुराना बजट पढ़कर सुनाना ना केवल भूल थी, ये प्रश्न भी है?सरकार ने एक बार फिर युवाओ के साथ छलावा किया है, प्रदेश के नव मतदाता एवं युवा वोटर वर्ष के अंत मे सरकार से अपना हिसाब जरूर पूरा करेंगे।
इस बीच, भाजपा कोषाध्यक्ष भाजयुमो मदन गोपाल लावट ने कहा”माननीय मुख्यमंत्री जी बहुत लापरवाह रहते हैं, इस साल के बजट के लिए इतना प्रचार करने के बावजुद भी पुराने बजट को पढ़ना शुरू कर दिया! कुशासन में फैले अंधेरे मे जनता राहत की रोशनी खोज रही थी मुख्यमंत्री जी द्वारा तो आशा के दिपक प्रज्वलित हो सके मुख्यमंत्री जी सेअब तो उसकी भी उम्मीद समाप्त हो गई!
