Bikaner Live

चांद रतन सोनी 90 वर्ष का मरणोपरांत नेत्रदान हुआ

बीकानेर , 10 फरवरी। तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर के सहयोग से श्री चांद रतन सोनी 90 वर्ष का मरणोपरांत नेत्रदान हुआ। इनका स्वर्गवास 9 फरवरी को हो गया था। इस अवसर पर श्री रतन नेत्र ज्योति संस्थान, बीकानेर के अशोक कोचर, बाबूलाल महात्मा एवं अरिहंत डागा का संपूर्ण सहयोग मिला। नेत्रदान उनके दोहिते खेमचन्द सोनी एवं पारिवारिक जन की सहमति से हुआ। नेत्रदान के पश्चात श्री रतन नेत्र ज्योति संस्थान ने सरदार पटेल नेत्र कोष बीकानेर को नेत्र सौंपे। इस नेत्रदान के कार्य में प्रेरणा महावीर फलोदिया, रामेश्वर जी साधक, देवेन्द्र डागा का रहा। तेयुप गंगाशहर की ओर से पारिवारिकजनों को बहुत-बहुत साधुवाद व दिवंगत आत्मा के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना व श्रद्धांजलि।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!