Bikaner Live

“संगीतमय सतरंगी शाम कार्यक्रम” में कॉमेडियन टीम का सम्मान….

बीकानेर 12/02/2023  विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला केन्द्र संस्थान बीकानेर के अध्यक्ष मेघराज नागल ने बताया की रविवार को मुकेश की कॉमेडी टीम का सम्मान व नृत्य एवं संगीतमय सतरंगी शाम कार्यक्रम स्थानीय टाउन हॉल में रविवार की शाम को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामरतन धारणिया, अध्यक्ष एनडी रंगा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संगीता शेखावत, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, व्यवसायी अरूण अग्रवाल, भाजपा नेता कुणाल कोचर, समाजसेवी मनोज कुमार मोदी, दिलीप मोदी, कमलकांत सोनी, हेमलता माथुर, राधाकृष्णन सोनी, सुशील यादव, त्रिलोक सिंह चौहान एवं गायक कलाकार जवाहर जोशी सहित आदि ने कॉमेडियन मुकेश सोनी और उनकी टीम का संस्था का मोमेंटो,पागडी ओर माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के द्वारा नृत्य एवं फिल्मी गीत तथा मुकेश सोनी टीम द्वारा कॉमेडी पेश की गई।
कार्यक्रम का संचालन जवाहर जोशी ने किया।

खबर

Related Post

error: Content is protected !!