Bikaner Live

2 हजार 272 स्कूलों के 2 लाख 33 हजार से अधिक विद्यार्थियों को बताया अच्छे और बुरे स्पर्श में अंतर….


बीकानेर, 12 फरवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर शनिवार को जिले के 2 हजार 272 स्कूलों में गुड टच बैड टच और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि जिले के 586 निजी और 1 हजार 686 सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम हुए। इस दौरान सरकारी स्कूलों के 1 लाख 34 हजार 751 और निजी स्कूलों के 77 हजार 257 सहित कुल 2 लाख 33 हजार 13 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श में भेद के प्रति जागरूक करना और माहवारी के दौरान स्वच्छता की सीख देना है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा स्कूली शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!