Bikaner Live

“15 फरवरी से श्री श्याम कथा का आयोजन”- कथाव्यास कुंज बिहारी व्यास…


बीकानेर छोटी काशी में 15 फरवरी से श्री श्याम कथा का आयोजन होने वाला है जो 15 फरवरी से 17 फरवरी दिन तक चलेगा ।
कथा का समय दोपहर 2 से रखा गया है
कथा का स्थान बीकानेर के ह्रदय स्थल जूनागढ़ के पास सूरसागर गोल पार्क में रखा गया है।
कथा श्री कुंजबिहारी व्यास कहेंगे ।
पूरी तरह संगीतमय कथा रहेगी और तरह तरह की झांकियां सजावट देखने लायक होगी। श्रद्धालु भक्तजनों से विशेष आग्रह है कि 15 से 17 फरवरी तक कुंज बिहारी व्यास के मुख से श्री श्याम कथा का श्रवण करने अवश्य पधारें!

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!