Bikaner Live

एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन


आज बीकानेर के स्थानीय पब्लिक पार्क स्थित है शहीद स्मारक पर ग्रुप ऑफ भगत सिंह के तत्वाधान में एक श्रद्धांजलि सभा तथा एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया! प्रेस नोट जारी करते हुए ग्रुप के महासचिव पवन राठी ने बताया कि आज की श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि बीकानेर नगर निगम उपमहापौर राजेंद्र जी पंवार रहे! ग्रुप के अध्यक्ष नवल गिरी ने बताया कि आज की शाम उन वीर सपूतों के लिए श्रद्धांजलि सभा के रूप में रखी गई जिन्होंने पुलवामा युद्ध के दौरान अपने प्राणों को देश की शहादत के लिए न्योछावर कर दिए उन्हीं की याद में एक दीपक शहीदों के नाम जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है!
ग्रुप के महासचिव पवन राठी ने कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर न केवल ग्रुप की कार्यकारिणी के सदस्य अपितु वहां उपस्थित प्रत्येक नागरिकों ने इस कार्यक्रम में पूर्ण जोश के साथ सहभागिता निभाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की! इस अवसर पर वहां उपस्थित महिलाओं ने भी वीर शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक दीपक उनके नाम संजोया!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहापौर नगर निगम राजेंद्र पंवार ने बताया कि आज का दिन इसलिए भी विशेष है क्योंकि आज के दिन जहां एक और युवा पीढ़ी इस दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते रहे हैं वही इस ग्रुप के युवा सदस्यों ने इस दिन का इस रूप में मनाने का विरोध करते हुए उन वीर सपूतों को याद करते हैं इस कार्यक्रम का सफलतम आयोजन किया है मैं आज के दिन जहां एक और उन वीर सपूतों को सेल्यूट करता हूं और नमन करता हूं वही इस ग्रुप के सदस्यों द्वारा इस प्रकार के आयोजन से खुश होते हुए उनकी भी तारीफ करता हूं!. इस अवसर पर उपस्थित संभागीय आयुक्त के निजी व्यक्ति चेतन जी आचार्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्तमान में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बहुत आवश्यक है जिससे कि आज की युवा पीढ़ी को देशभक्ति के साथ-साथ देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरों की जानकारी प्राप्त हो सके उन्होंने भी इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु ग्रुप के सभी सदस्यों की तारीफ करते हुए वीर शहीदों को याद किया और अपनी और से श्रद्धांजलि अर्पित की!
ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य नत्थू सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों द्वारा उस परिसर के आसपास रह रहे गरीब एवं अनाथ बच्चों को खाना खिलाया गया! ग्रुप के कोषाध्यक्ष तोलाराम सियाग ने बताया कि इस कार्यक्रम में जहां एक और वहां उपस्थित लोगों ने सहभागिता निभाई वहीं ग्रुप की ओर से मुख्य कार्यकर्ता के रूप में नवल गिरी,’पवन राठी,जीतू बीकानेरी,नंदकिशोर गहलोत,रवि देवड़ा,राहुल जयपाल,करण सांखला, संदीप सिंह,राजेश साध,गौतम, वाजिद बागवान, शिव जी गहलोत ,मंगल चंद्र स्वामी, सोनू किराडू, जेडी भाई,नत्थू सिंह भाटी,मुखराम जाखड़,महेंद्र गोदारा एवं चंद्रप्रकाश करनानी आदि ने कार्यकर्ताओं ने आज की समस्त व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया! आज के संपूर्ण कार्यक्रम का सफलतम संचालन ग्रुप के सक्रिय सदस्य एवं सांस्कृतिक प्रभारी नंदकिशोर गहलोत ने किया! इस अवसर पर नंदकिशोर गहलोत ने जैसे ही ग्रुप के सदस्य बनने की अपील की वहां उपस्थित कई लोगों ने उसी समय ग्रुप की सदस्यता प्राप्त कर ली!
ग्रुप के महासचिव पवन राठी ने अपने उद्बोधन में जब शहीद स्मारक को अपने ग्रुप को प्रशासन द्वारा गोद लेने की इच्छा प्रकट की तो उपस्थित नगर निगम उपमहापौर ने इस कार्य हेतु सभी प्रकार से अपनी ओर से सहयोग प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की!
कार्यक्रम के अंत में ग्रुप के अध्यक्ष नवल गिरि ने आगंतुक मुख्य अतिथि, समस्त उपस्थित नागरिकों युवकों महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया!
भवदीय=== पवन राठी
( महासचिव)
.. …… ग्रुप ऑफ भगत सिंह बीकानेर!
9460611848

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!