Bikaner Live

ठाकुर भदौरिया की एलान, भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी-इंजीनियरिंग कॉलेज के 18 कार्मिकों के असंवैधानिक निष्कासन….

इंजीनियरिंग कॉलेज के 18 कार्मिकों के असंवैधानिक निष्कासन तथा माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय को न मानने के कारण इंजीनियरिंग कॉलेज, जिला प्रशासन तथा राजस्थान सरकार के खिलाफ महावीर जी रांका के नेतृत्व में दिनांक 06.02.2023 से आमरण अनशन जारी है।

समाजसेवी ठाकुर भदौरिया की खुली चुनौती, भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी,, जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे धरने पर बैठे (आमरण अनशन)पर बैठे महावीर रांका को समर्थन दिया,समाजसेवी,तथा टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्ट्रीय ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने,धरना स्थल पर घोषणा की है कि समय रहते राज्य सरकार इस मुद्दे पर गौर करते हुए कार्मिकों को जल्द ही नॉकरी पर लिया जावे अन्यथा शहर के युवा लोग,न्याय प्रिय लोग, आम जनता अपने हकों को लेकर साथ ही इन कार्मिकों को उनका हक दिलाने बावत समाज सेवी बहादुर साथी ,गरीबों के मददगार महावीर रांका व उनके साथियों के द्वारा जो धरना दिया जा रहा है उनके समर्थन में हर वर्ग के लोगों के साथ टीम सावधान इण्डिया 077 के सहयोग से भूख हड़ताल पर बैठने को तैयार है ठाकुर भदौरिया राज्य सरकार व संबंधित विभाग के आलाधिकारी, मंत्री आदि को खुली चुनौती व चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि समय रहते धरने पर बैठे लोगों की सही व सच्ची व उनके हकों की मांग को जल्द ही पूरी करें अन्यथा ठाकुर भदौरिया अपनी टीम के साथ भुख हड़ताल पर तो बैठेंगे साथ ही आंदोलन को उग्र करने के लिए भी शहर के लोग विवश होने को मजबूर होंगे ऐसे में किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी राज्य सरकार, जिला प्रशासन, संबंधित विभाग, शिक्षा मंत्री आदि की होगी

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!