
पुलिस थाना पूगल
पुलिस थाना पूगल की कार्यवाही
07 किग्रा अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त सहित 03 आरोपीगण गिरफतार
आरोपीगण द्वारा अवैध डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को किया जब्त । • गिरफ्तारशुदा आरोपियों से प्रकरण के संबंध में कड़ी पूछताछ जारी ।
श्री ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर सुश्री तेजस्विनी गौतम पुलिस अधीक्षक महोदया बीकानेर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.02.2023 को श्री सुनील कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा श्री विनोद कुमार उप पुलिस अधीक्षक, खाजूवाला के सुपरविजन में श्री विकास बिश्नोई पुलिस निरीक्षक व सर्वश्री रामदेव सउनि राजेन्द्र कुमार एचसी 224, बजरंग लाल कानि. 1688, सुशील कुमार कानि. 1090, अर्जुनराम कानि 359 मय जीप सरकारी चालक प्रेमचन्द डीआर 668 द्वारा 682 आरडी से बज्जु सडक आम, 698 आरडी पर नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार से मुल्जिमान 1- शिशपाल पुत्र श्री जगदीश उम्र 23 वर्ष निवासी 2 एचडीपी ग्राम पंचायत कान्हेवाला पुलिस थाना गोलुवाला जिला हनुमानगढ 2- इन्द्रपाल पुत्र श्री पप्पुराम उम्र 31 वर्ष निवासी गोलुवाला सिहागान पुलिस थाना गोलुवाला जिला हनुमानगढ 3- सुनील पुत्र रणबीर उम्र 22 वर्ष निवासी पक्का भादवां पुलिस थाना हनुमानगढ़ सदर जिला हनुमानगढ के कब्जा से 7 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त किया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अनुसंधान श्री जयकुमार भादू थानाधिकारी पुलिस थाना छतरगढ़ द्वारा किया जा रहा है।
गठित टीम:-
1- श्री विकास बिश्नोई पुनि थानाधिकारी 2- श्री रामदेव सउनि
3- श्री राजेन्द्र कुमार एचसी 224 4- श्री बजरंग लाल कानि. 1688
5- श्री सुशील कुमार कानि. 1090
6- श्री अर्जुनराम कानि. 359 7- श्री प्रेमचन्द डीआर 668